*कुमाऊं मंडल में हो रही भारी बारिश के चलते 2 NH सहित 102 सड़के बंद*
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड /हल्द्वानी कुमाऊं मंडल में पिछले तीन दिनों से भरी बरसात हो रही है भरी बरसात के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है. पहाड़ पर हो रही बरसात के चलते जहां जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं तो वही पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते नदी और नाले उफान पर है. लगातार हो रही बरसात जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की चिंताएं बढ़ा रही हैं.
बरसात को देखते हुए सरकारी मशीनरी पूरी तरह से मैदान में उतर चुकी है अभी कोई किसी तरह की।जनहानि की अप्रिय घटना सामने नहीं आई है लेकिन पहाड़ों पर सड़के बंद होने से पहाड़ पर आने जाने वाले लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा. है सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 7 जुलाई रविवार को कुमाऊँ मंडल में 101 सड़के बंद है जिसमे 13 स्टेट हाईवे के साथ-साथ दो राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल है. जबकि अन्य सड़क जिला और ग्रामीण मार्ग है.