उत्तराखंड

*नैनीताल बरेली हाईवे पर डंपर द्वारा टेंपो को टक्कर मारने से हुआ दर्दनाक हादसा टेंपो ड्राइवर की मौके पर हुई मौत पांच यात्री घायल*

संवाददाता दुखद/नैनीताल बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुखद दर्दनाक हादसा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली के थाना बहेड़ी क्षेत्र के पास का है जहां टेंपो का पहिया बदलने के दौरान डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे टेंपो चालक की दर्दनाक मौत हुई है जबकि टेंपो में बैठे पांच यात्री घायल हुए हैं.
मृतक गांव जाम खजूर निवासी 22 वर्षीय युवक विनोद है।बताया जा रहा है कि रविवार सुबह विनोद टेंपो में सवारियों को लेकर रुद्रपुर जा रहा था। गांव शेरावाली डांडिया के पास उसका टेंपो पंक्चर हो गया। नैनीताल हाईवे पर स्टेपनी बदलते समय विनोद को पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे विनोद की मौके पर ही मौत हो गई।टेंपो में बैठी पांच सवारी भी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। विनोद के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
विनोद की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। विनोद के तीन बच्चे हैं। वह टेंपो चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है

Related Articles

Back to top button