उत्तराखंड

*नेपाली फार्म के नजदीक ओवर ब्रिज के नीचे जिस युवती की हत्या हुई दून पुलिस में तैनात दरोगा की बेटी निकली*

ब्यूरो/देहरादून। थाना रायवाला के अंतर्गत छिददरवाला देहरादून हाईवे पर बने ओवर ब्रिज के नीचे रायवाला पुलिस ने एक 20 वर्षीय युवती की लाश बरामद की थी जिसकी गला रेत कर हत्या की गई थी पुलिस को युवती के शव की पहचान एक पुलिस

Oplus_131072

अधिकारी की बेटी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात अधिकारी का परिवार यहां 20 बीघा क्षेत्र में रहता है। अधिकारी की की बेटी रविवार को दोस्तों के साथ जाने की बात कहकर निकली थी। देर रात तक बेटी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने आस-पास तलाश की और उसके दोस्तों से जानकारी ली। मगर, बेटी का पता नहीं चल सका।
सोमवार की सुबह छिददरवाला में हाईवे पर फलाईओवर के पास एक युवती का शव मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और शव के बारे में मालूमात किया। दोपहर तक स्पष्ट हो गया था कि शव पुलिस अधिकारी की बेटी का है। देहरादून के एसएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और अधिकारियों को मामले जल्द वर्कआउट करने के निर्देश दिए।
इस बीच, ये सूचना भी है कि देर रात एक युवक ने चीला नहर मंे छलांग लगाई। अभी तक युवक का अता पता नहीं है। पुलिस अब कड़ियों को जोड़कर अपने जांच को आगे बढ़ा रही है।

Related Articles

Back to top button