“ऑनलाइन सट्टा गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश”
*ऑनलाइन सट्टा गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश।*
*विन आई-20 एप के माध्यम से सट्टा लगवाने वाले 08 सटोरियों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*सटोरियों के कब्जे से 06 लैपटाप, अलग-अलग कम्पनियों के 08 मोबाईल फोन, 01 लाख 1 हजार रुपये नगदी व अन्य सामग्री हुई बरामद।*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में सभी थाना क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त संदिग्धों के विरूद्ध लगातार चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।*
यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/ देहरादून/ दिनांक 22-10-2024 को थाना पटेलनगर पर मुखबिर द्वारा अवैध सट्टे का कारोबार होने के सम्बन्ध में सूचना दी गई। सूचना पर चन्द्रबनी चौक से बुद्दा मौहल्ला तिराहा से बाँयी तरफ जाने वाली सडक पर एक दोमंजिला घर में पुलिस टीम उo निo देवेश खुग साल चौकी प्रभारी आईएसबीटी उo निo धनीराम पुरोहित अo उoनिo महेंद्र सिंह नेगी हेoकांo सुनीत कुमार हेo कांo मनोज कुमार कांo अरशद अली कांo आबिद अली कांo विकास कुमार द्वारा दबिश देकर वहां Pop Up के माध्यम से विन आई 20 एप्प से ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 08 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया, मौके से पुलिस टीम द्वारा 06 लैपटॉप, अलग-अलग कम्पनियों के 08 मोबाईल फोन, 01 एक्सटेशन बौर्ड सफेद रंग, 04 लैप टाप चार्जर काले रंग, 01 हुवाई ब्राड बैन्ड बाक्स मय चार्जर, 04 मोबाईल चार्जर 07 बैंक पासबुक, 10 चैकबुक, 20 एटीएम कार्ड, 08 क्यू आर कोड व 01 लाख 01 हजार रुपये नगदी बरामद की गई।
अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया वे ऑनलाइन सट्टा खिलाने के काम करते है। उनके द्वारा विन आई 20 ऐप चलाने वाले लोगो के मोबाइल में सिस्टम से एक pop up मेसेज भेजा जाता है, जैसे ही ग्राहक pop up पर क्लिक करता है, तो उसे एक नम्बर उपलब्ध होता है। फिर ग्राहक उक्त नम्बर को व्हटसअप से लिंक करके अभियुक्तों से सम्पर्क करता है, जहा से अभियुक्तो द्वारा उनका वाटसएप डाटाबेस तैयार किया जाता है। अभियुक्तो द्वारा ग्राहकों को अपनी 2 गेम्बलिग साईटे, जिन्हें ग्राहक इच्छानुसार चयन करता है, उपलब्ध कराई जाती है, जिनके माध्यम से ग्राहक को वाटसएप के जरिये डिपोजिट स्लिप उपलब्ध कराई जाती है, जिसमे बैक की डिटेल दी जाती है, जिनके माध्यम से पैसों का लेन देन होता है। पेमेन्ट साइट से हम ग्राहक की आ0डी0 जनरेट करते है तथा पासवर्ड ग्राहक को उपलब्ध कराते है तथा गेम्बलिग साइड पर ग्राहक अपने गूगल क्रोम पर साइट खोलता है व सटटा लगाना शुरू करता है, जीतने की स्थिति मे वह जीता हुआ पैसा विडरोल करने के लिए वाटसएप नम्बर पर सम्पर्क करता है व विडरोल फार्म भरता है और हम उसके खाते मे जीतने की स्थिति मे रुपये जमा कराते है। इस प्रकार से सभी अभियुक्त दिये गये मोबाईलो व लेपटाप से अलग-अलग कार्य करते है, मौके से बरामद सभी सामान को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी ली जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त:-*
सलमान पुत्र इरफान निवासी मोहल्ला चौक बाजार कैराना, शामली उ0प्र0, उम्र 23 वर्ष।
गुलजार खान पुत्र लाल खान निवासी ओखला जामिया नगर, थाना जामिया नगर दिल्ली, उम्र 26 वर्ष। शाहरुख पुत्र कवलदीन निवासी ग्राम निरमानी थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर, उ0प्र0, उम्र 24 वर्ष।
वसीम पुत्र शहाबुदीन निवासी तावली थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर, उ0प्र0, उम्र 24 वर्ष।
समीर पुत्र शमीम निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष ।
मोईन पुत्र खर्शीद निवासी ग्राम पूरबालियान, थाना मनसुरपुर, जिला मुज्जफरनगर, उ0प्र0 19 वर्ष।
जुबैर पुत्र महबूब निवासी मिलाना थाना दौघट, जिला बागपथ, उ0प्र0 19 वर्ष।
अकरम पुत्र हुसैनदीन निवासी ग्राम तावली, थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर, उ0प्र0, उम्र 28 वर्ष।