उत्तराखंड

*अमानगढ़ टाइगर रिजर्व जंगल सफारी तीसरे सत्र का विधिवत्त शुभारंभ उत्तर प्रदेश वन मंत्री केपी मलिक द्वारा किया गया*

अमानगढ़ टाइगर रिजर्व का तीसरे सत्र का हुआ भव्य शुभारम
रिपोर्ट शकील अहमद बिजनौर
***************
ब्यूरो रिपब्लिक
न्यूज़ 18उत्तर प्रदेश/बिजनौर के रेहड़ इलाके में स्थित अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के तीसरे सत्र का आज विधिवत शुभारंभ वन मंत्री के पी मलिक के द्वारा कर दिया गया है। अब पर्यटक अमानगढ़ टाइगर रिजर्व वन रेंज में जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे।

दरअसल बिजनौर जिले के रेहड़ इलाके में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित अमानगढ़ टाइगर रिजर्व की जंगल सफारी का आज प्रदेश के वन मंत्री केपी मलिक द्वारा कर दिया गया है।

इस मोके पर राज्य मंत्री द्वारा मानव वन्य जीव संघर्ष, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, नमामि गंगे एवं स्वास्थ्य कैम्प संबंधी विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया ।साथ ही इस दौरान वन मंत्री केपी मालिक ने अमानगढ़ टाइगर रिज़र्व के ब्रॉउचर का भी विमोचन किया एवं मानव वन्य जीव संघर्ष निवारण/वानिकी कार्यों में सराहनीय योगदान देने वाले ग्रामप्रधानों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं सफारी जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर केहरिपुर परिसर से झिरना चौकी तक सफारी कर जंगल के रोमांच का आनन्द लिया।

इस अवसर पर वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय निदेशक मुरादाबाद वृत्त रमेश चंद्रा ,डीएम बिजनोर अंकित कुमार अग्रवाल, डीएफओ बिजनौर ज्ञान सिंह, डीएफओ नजीबाबाद वंदना,भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल,डॉ अनुराग मल्होत्रा सहित वन विभाग, पुलिस एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजद रहे।

अमान गढ़ टाइगर रिजर्व वन रेंज को पर्यटकों के लिए एक बार फिर 6 नवम्बर से खोल दिया गया है। वन विभाग की ओर से इस बार पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान कैफिटेरिया, पेयजल और पार्किंग की व्यवस्था शुरू कराई गई है।
इस मौके पर डीएफओ ज्ञान सिंह का कहना है कि अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के निकट बादीगढ़ चौराहे पर एक प्राइवेट होटल भी बनकर तैयार हो गया है। पर्यटकों को अब आसानी से यहां रात को रुकने की सुविधा मिल सकेगी। केहरीपुर जंगल स्थित रेंज कार्यालय में वन विभाग द्वारा बनाए गए कैफेटेरिया में भी पर्यटकों को जलपान की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही इस बार आनलाइन बुकिंग की सुविधा की भी शुरुआत की गई है।

Related Articles

Back to top button