उत्तराखंड
*अभी-अभी चीला शक्ति नहर से एसडीआरएफ ने अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया*
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड ऋषिकेश/थाना लक्ष्मण झूला पुलिस द्वारा चीला शक्ति नहर में शव दिखाई देने की सूचना पर एस डी आर एफ टीम मौके पर पहुंची , शव नहर में बह रहा था, एसडीआरएफ टीम द्वारा नहर में जाकर शव को बाहर निकाल कर स्थानीय पुलिस चीला चौकी को सुपर्द किया गया,शव की शिनाख्त के लिए सभी थानों को अवगत करा दिया गया है, अज्ञात शव किसी पुरुष का जिसकी उम्र 35 से 40 वा 1 सप्ताह पुराना प्रतीत होता है,,,