उत्तराखंड

*बिजनौर, अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर सपा का प्रदर्शन*

अमित शाह के खिलाफ सपा का प्रदर्शन

***************
रिपोर्ट शकील अहमद बिजनौर
**************
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश /बिजनौर गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आज सपाईयों ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया और ग्रह मंत्री से माफी इस्तीफा दिए जाने की मांग कीइस दौरान सपाइयों ने कलक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्पति के नाम एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।

दरअसल समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी के सभी विधायक और पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में इकट्ठा हुए और वहां से डॉक्टर बी आर अंबेडकर की तस्वीरों को हाथों में लेकर जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान सपाइयों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।

ज्ञापन में सपाइयों ने कहा की राज्यसभा सदन के अंदर सत्र के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉक्टर बी आर अंबेडकर पर गलत टिप्पणी किया था जिससे देश व दुनिया के करोड़ों अंबेडकरवादियों को गहरा दुःख हुआ है। देश के वंचित शोषित पीड़ित अल्पसंख्यक अनुसूचित जाति/जनजातिएवं पिछड़े वर्ग के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। अमित शाह व उनके भगवानों से डॉ अंबेडकर का कद कई गुना ऊंचा है। डॉ अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनके पद से बर्खास्त किया जाए। और जब तक अमित शाह देश की जनता से माफी नहीं मांगते तब तक देश में धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। इस मौके पर

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन ,विधायक चांदपुर स्वामी उमेश, विधायक नूरपुर रामावतार सैनी, नजीबाबाद विधायक हाजी तस्लीम अहमद ,नगीना से लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज कुमार जज ,सपा नेता डॉक्टर रमेश तोमर, नगीना से सपा नेता शमशाद सहित भारी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button