*अवैध रूप से बनी 23 दुकानों पर चला एमडीडीए का बुलडोजर*
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/ ऋषिकेश 4 जनवरी 2025,भरत मंदिर इंटर कॉलेज की चार दिवारी से सटाकर बनाई गई अवैध रूप से बिना नक्शा पास कराये 23 दुकानों पर स्थानीय लोगों के विरोध के बाद एमडीडीए ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जेसीबी मशीन ने ध्वस्त कर दी।
गंगानगर स्थित श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की चारदीवारी से सटी ऋषिकेश पब्लिक स्कूल की ओर हरिद्वार मार्ग को जोड़ती हुई 15 फीट चौडी सड़क पर दुकानों का निर्माण किया जा रहा था। जिसका स्थानीय लोगों ने कॉफी विरोध कर काम को रुकवा दिया था। जिनको आज तहसील प्रशासन और भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध रूप से बनी 23 दुकानों पर जेसीबी मशीन चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी। इस संबंध में
एमडीडीए के सहायक अभियंता शशांक सक्सेना ने बताया कि भवन स्वामी द्वारा संबंधित निर्माण का नक्शा पास नहीं कराया था। पूर्व में इनको सभी कार्यवाही पूरी करने के लिए समय दिया गया था। समय समाप्त हो जाने के बाद आज यह अमल में लाई गई है। इस मौके पर तहसील प्रशासन के साथ ही कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद थी।