उत्तराखंड

*कोतवाली मुनि की रेती द्वारा गंगा किनारे वह रास्ता पद पर अवैध रूप से नशा करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया*

.
टिहरी गढ़वाल / ऋषिकेश/ मुनि की रेती कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आस्था पथ तथा गंगा घाटों के किनारे अवैध रूप से नशे का सेवन करने आदि को लेकर जनता से मिल रही शिकायतों के आधार पर में मुनि की रेती क्षेत्र में आस्था पथ, भरत घाट, जानकी पुल, श्मशान घाट, ओंकारानंद घाट, शत्रुघन घाट, स्वामीनारायण घाट आदि स्थानों पर देर रात्रि में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। गंगा घाट के किनारे नशा करने वाले तथा छोटी-छोटी मात्रा में नशे को बेचने वाले बाबाओ घाटों से हटाया गया। तथा घाटों के किनारे अनावश्यक रूप से बैठने वाले संदिग्धों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई तथा हिदायत देकर छोड़ा गया। अभियान में वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश चंद्र पांडे, चौकी प्रभारी कैलाश गेट श्री राजेंद्र रावत, चौकी प्रभारी ढालवाला श्री आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी तपोवन श्री प्रदीप रावत तथा चौकी प्रभारी जानकी पुल श्री भंवर सिंह, उप नि श्री जितेंद्र कुमार तथा थाना मुनि की रेती के अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button