उत्तराखंड
*दरोगा की बेटी को मारकर हत्यारोपी ने चिल्ला नहर में कूद कर अपनी जान दी*
“उत्तराखंड : थाना रायवाला पुलिस को छिद्दरवाला क्षेत्रान्तर्गत तीन पानी पुलिया के नीचे एक युवती का शव बरामद हुआ था, मृतक युवती की शिनाख्त आरती डबराल पुत्री शिवप्रसाद डबराल (वर्तमान तैनाती कोतवाली नगर देहरादून)
निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है तथा जांच में घटनाक्रम में प्रकाश में आये संदिग्ध अभियुक्त द्वारा भी चीला नहर में कूदकर सुसाइड किया गया है, जिसकी पहचान शैलेन्द्र भट्ट के रूप में हुई है।