*आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किए दो विदेशी ठग फर्जी वेबसाइट के जरिए व्यापारियों से करते थे ठगी*
उत्तर प्रदेश/आगरा। पुलिस ने नोएडा में रह रहे दो विदेशी ठगों को गिरफ्तार किया है। दोनों स्टडी वीजा पर भारत आए थे। दोनों ठग ई-कॉमर्स साइट पर प्रोडक्ट बेचने के नाम पर व्यापारियों से ठगी करते थे। आगरा के व्यापारी की शिकायत पर थाना हरीपर्वत पुलिस ने कार्रवाई की। फतेहाबाद निवासी आलू व्यापारी राजीव पालीवाल ने थाना हरीपर्वत में आठ लाख रुपये की साइबर ठगी का मुकदमा फरवरी माह में दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि दिसंबर में उन्होंने जूट बैग खरीदने के लिए गूगल पर सर्च किया। सर्च में नागालैंड की भीमराज इंडस्ट्रीज के नाम से वेबसाइट मिली। वेबसाइट पर पूरी जानकारी थी जैसे जीएसटी नंबर, ईमेल आईडी आदि। इसलिए शक नहीं हुआ। बिजनेस के लिए नीलजन धखर नाम के व्यक्ति से व्हाट्स एप पर चैटिंग शुरू हुई। डील होने पर ईमेल आईडी पर 3.80 लाख जूट बैग का ऑर्डर दिया। इनकी कीमत 4.52 लाख रुपये थे। यह पैसे राजीव ने उनके बताए एकाउंट में ट्रांसफर किए। सामान भेजने की एवज में लाजिस्टिक व अन्य सुविधाओं के नाम पर 2.26 लाख रुपये भी एकाउंट में भेजे गए। शिपमेंट की एनवायरमेंटल एनओसी के लिए 96900 रुपये भी एकाउंट में ट्रांसफर कराए गए, लेकिन इसके बाद भी सामान नहीं आया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ठग नाइजीरिया के हैं। पूछताछ में अकुंबे बोमा और माइकल बूनवी ने बताया कि वे फर्जी वेबसाइट बनाकर फर्जी वेयर हाउस दिखाते थे। एक नहीं कई फर्जी वेबसाइट बना चुके हैं। दोनों ठगों ने पुलिस को बताया कि वे अब तक 100 से 150 फर्जी व्यापारिक वेबसाइट्स गूगल पर रजिस्टर कर चुके हैं। 100 से ज्यादा व्यापारियों को ठगी का शिकार बना चुके हैं। उनसे लगभग 15 करोड़ रुपये ले चुके हैं।