उत्तराखंड

“बिजनौर”विश्व हिंदू परिषद के नेता पर हमला झालू चेयरमैन पर मुकदमा दर्ज”

चेयरमैन पर मुकदमा
रिपोर्ट शकील अहमद बिजनौर
______________
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश/बिजनौर के झालू इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब विश्व हिंदू परिषद के नेता पर जानलेवा हमला कर दिया गया

बिजनौर के झालू इलाके में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया जब घर से घूमने निकले विश्व हिन्दू परिषद के नेता पर जानलेवा हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने हमला करने वालो और साजिश रचने वालो के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है। केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। साजिश रचने वालों में एक झालू नगर पंचायत चेयरमैन भी शामिल है।

दरअसल मामला बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बा झालू इलाके का है जंहा के मोहल्ला चौधरियान के रहने वाले ज्ञानेश्वर सिंह विश्व हिंदू परिषद के जिला सह
धर्म प्रसार प्रमुख है। रविवार सुबह वह सैर के लिए अपने घर से गोलबाग की तरफ साइकिल से गए थे। बताया जा रहा है की रास्ते मे झालू-गोलबाग के बीच मे गोशाला के पास मुकुल और शुभम ने अपनी बाइक उनके आगे रोक दी। और उन पर जानलेवा हमला किया। ज्ञानेश्वर का कहना है की उन्होंने भागकर अपनी जान
बचाई और वह किसी तरह भागकर झालू चौकी पहुंचे।

ज्ञानेश्वर का आरोप है कि हमला मुकुल और शुभम ने किया है। हमला
झालू नगर पंचायत के भाजपा चेयरमैन लोकेंद्र चौधरी, उनके भाई उपेंद्र चौधरी और एक अन्य अजित उर्फ रूबी ने कराया है।

पीड़ित ने हल्दौर थाने में तहरीर देकर हमलावर मुकुल पुत्र राजू, शुभम पुत्र नरेंद्र व साजिशकर्ता झालू नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेन्द्र चौधरी, उनके भाई उपेंद्र चौधरी व अजीत सिंह उर्फ रूबी के खिलाफ देकर कार्यवाही की मांग की।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घायल विहिप नेता ज्ञानेश्वर सिंह का यह भी कहा कि उसने पिछले दिनों झालू और आसपास आनलाइन
सट्टे की शिकायत की थी। आरोप था कि सट्टे के धंधे से चेयरमैन के करीबी लोग
जुड़े हुए हैं। वहीं सहकारी गन्ना समिति चुनाव को लेकर भी चेयरमैन रंजिश रख
रहा था। इसी वजह से उस पर हमला कराया गया है।

उधर इस मामले में हल्दौर थाना अध्यक्ष राम प्रताप का कहना है की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है ,मामले की जांच की जा रही है।

वंही नगर पंचायत के अध्यक्ष लोकेंद्र चोधरी का कहना है कि सारी मनगढ़ंत कहानी है राजनीतिक साजिश के तहत उनका नाम रिपोर्ट में दर्ज कराया गया है । अगर मैं दोषी हूं तो पहले मामले की जांच होनी चाहिए थी,, जांच के बगैर ही मेरा नाम दर्ज कराया गया यह गलत है।उनका कहना है की पांचों लोगो के नाम फर्जी हैं या मुकदमा ही फर्जी दर्ज कराया गया है।

Related Articles

Back to top button