*नगर निगम ऋषिकेश वार्ड नंबर 21 पार्षद पद के लिए भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी नीलम मनोड़ी का जोरदार रैली के साथ शक्ति प्रदर्शन*

ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/ ऋषिकेश, नगर निगम ऋषिकेश वार्ड नंबर 21 से भाजपा पार्षद पद की प्रत्याशी

नीलम मनोड़ी का जोरदार रैली के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। रैली में सैकड़ो की सख्या में महिला व पुरुष शामिल हुए नीलम मनोड़ी द्वारा अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया गया कि वार्ड की सड़कों की
हालत खस्ता वह गड्ढे होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है और वार्ड का कुछ क्षेत्र जंगल से लगा होने के कारण आए दिन जानवर बस्ती मैं प्रवेश कर जाते है जिससे लोगों की जान माल का खतरा बना रहता है जानवरों से लोगों सुरक्षा के सथ-साथ नशा मुक्त वातावरण व गर्भवती महिलाओं को
इलाज मैं मैं होने वाली दिक्कतों के बारे में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी तथा 21 नंबर वार्ड में बरसात में सीवर व पानी के भराव की जटिल समस्या है जिसको दूर करना भी मेरी प्राथमिकता रहेगी।