उत्तराखंड

*केदारनाथ पहुंची मुख्य सचिव मास्टर प्लान का लिया जाएगा*

संवाददाता /उत्तराखंड केदारनाथ/ लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद सरकारी तंत्र चारधाम यात्रा की तैयारियों में जोर शोर से जुट गया है। वहीं केदारनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत पुनर्निर्माण कार्य भी तेज हो गए हैं। सोमवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केदार धाम पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया।
केदारनाथ धाम मास्टर प्लान में फेस 2 के अंतर्गत 21 प्रोजेक्ट गतिमान है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने के साथ ही उनकी प्रगति की समीक्षा भी की।
इसवर्ष उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा विधिवत शुरू हो जाएगी। 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट दर्शनार्थियों के लिए खुल जाएंगे। इनदिनों केदार यात्रा के लिए गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है।
बता दें कि आगामी 10 मई से केदारनाथ यात्रा शुरू होनी है। जिसके चलते यहां लोक निर्माण विभाग द्वारा केदारनाथ तक पहुंच के लिए गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ सफाई का काम किया जा रहा है। केदारनाथ में अधिकांश पुनर्निर्माण कार्य स्थल बर्फ से ढके हुए हैं। ऐसे में अब जिला प्रशासन यात्रा शुरू होने से पहले रास्ता दुरुस्त कराने में जुटा है। मौके पर सचिव सचिन कुर्वे समेत अधीनस्थ अधिकारी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button