उत्तराखंड

*हाईवे पर जानलेवा गड्ढों से जनता का सड़क पर चलना हुआ दुश्वार गडड़े से बचने के चक्कर में कई लोग हो चुके हैं घायल*

  1. ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/ ऋषिकेश, हाईवे पर हो रहे  गडढ़ों से जनता का सड़क पर चलना दुश्वार हो रखा है श्यामपुर खत्री फटाक से श्यामपुर हॉट बजार  के सामने सड़क के दोनों और बड़े-बड़े   गड़ढ़े की वजह से लोग सड़क पर गिरकर चोटिल हो जाते है इतना ही नहीं तुलसी विहार के सामने बीच सड़क पर पांच फीट गहरा गड्ढा है जिसमें गिरकर कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है ऐसा ही नजर आईडीपी एल सिटी गेट के सामने व रविदास मंदिर के सामने का है जहां पर भी कई लोग सड़क पर गिरकर चोटिल हो चुके हैं एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित विभागों को गुड्डा मुक्त सड़के रखने का आदेश दिया हुआ हैं दूसरी तरफ हाईवे का यह  हाल है यहां तक की इस हाइवे से कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी का काफिला प्रतिदिन निकलता है इसके बावजूद भी संबंधित विभाग के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं

Related Articles

Back to top button