उत्तराखंड
*दिल्ली का युवक पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबा एसडीआरएफ के द्वारा तलाश जारी*
यूरो पब्लिक न्यूज़ 18 ऋषिकेश/ दिल्ली का युवक नहाते वक्त पैर फिसलने से गंगा में डूब गया। जिसकी एसडीआरएफ की टीम ने तलाश शुरू कर दी है बता दे कि गंगा में स्नान करते वक्त सावधानी न बरतने की वजह से आए दिन लोग डूब रहे हैं। जबकि प्रशासन द्वारा जगह पर जगह पर चेतावनी बोर्ड लगाने के बावजूद पर्यटक अनदेखी करते रहते हैं शनिवार को दिल्ली का युवक नहाते वक्त पैर फिसने के कारण गंगा की तेज धारा की चपेट में आ गया। साथियों ने उसे बचाने का खूब प्रयास किया। मगर, सफल नहीं हो सके। जानकारी के मुताबिक अरचित कपूर नाम का युवक दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया था। शनिवार को बंबई घाट पर स्नान करते वक्ता हादसा हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम युवक की तलाश में जुटी है।