*कांग्रेस पार्टी के मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव का व्यापारियों से सीधा संवाद*
“मनसा देवी क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव डोर टू डोर जनता से मिले, कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/ऋषिकेश। नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी से मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने व्यापारियों से सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि मेयर बनने पर उनके हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।
शनिवार को संवाद कार्यक्रम के दौरान दीपक प्रताप जाटव ने कहा कि हमारी प्राथमिकता हमेशा से व्यापारियों के हितों की रक्षा करना रही है। नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करके आप हमारे साथ खड़े हों, ताकि हम आपके हितों को सुनिश्चित कर सकें। कहा कि गंगा कॉरिडोर के नाम पर स्थानीय व्यापारियों को परेशान करने और उनका रोजगार छीनने की साजिशों का हम पुरजोर विरोध करेंगे। सुनिश्चित करेंगे कि स्थानीय लोग अपनी आजीविका वंचित न हों।
उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार व्यापारियों के लिए हर समय खड़ी रहेगी और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। कहा कि कांग्रेस द्वारा व्यापारियों के साथ हर निर्णय में पारदर्शिता और उनकी राय का सम्मान किया जाएगा।दीपक प्रताप जाटव ने अपील की कि निकाय चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाकर व्यापारी और स्थानीय जनता को मजबूत और विकासशील ऋषिकेश की ओर अग्रसर करें। व्यापारियों ने भी दीपक के इस आश्वासन का स्वागत किया और समर्थन की बात कही।
मनसा देवी क्षेत्र में किया जनसंपर्क
कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने नगर निगम के वार्ड 37 मनसा देवी क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य नगर निगम में पारदर्शी, संवेदनशील और विकासात्मक कार्यों को बढ़ावा देना है। मनसा देवी में लोगों को उनकी भूमि दुकान भवन का मालिकाना हक दिलाना हमारी प्राथमिकता है।