उत्तराखंड

*उधम सिंह नगर नानकमत्ता डोहरा लाल फॉर्म में विद्युत विभाग की लापरवाही से किसान की तीन एकड़ गेहूं की पक्की फसल जलकर खाक*

__________________
संवाददाता /पुष्कर/उधम सिंह नगर /नानकमत्ता के नजदीक
दोहरा लाल फॉर्म तहसील नानकमत्ता में अमरपाल सिंह नामक किसान की तीन एकड़ गेहूं की पक्की फसल में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण तारों के आपस में टकरा जाने से आग लग गई जिससे तीन एकड़ गेहूं की पक्की फसल जलकर राख हो गई बड़ी मशक्कत के बाद किसान द्वारा स्वयं ही लोगों

Oplus_131072

की सहायता से आग पर काबू पाया गया किसान द्वारा विद्युत विभाग के जेई व एसडीओ तक को बार-बार लाइन बंद करने के लिए भी सूचित किया गया लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों पर बार-बार कहने का भी कोई असर नहीं हुआ जेई द्वारा यही कहा गया कि इलेक्शन चल रहे हैं ऊपर से लाइन ना बंद करने के आदेश है जिसका खामियाजा किसान को भुगतना पड़ा किसान अमरपाल सिंह का कहना है कि एक तरफ सरकार

Oplus_131072

किसान को अन्नदाता का दर्जा दे रही है दूसरी ओर अधिकारी यो की तरफ से घोर लापरवाही किसानों के प्रति बढ़ती जा रही है जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है ऐसे लापरवाह अधिकारियों की लापरवाही पर सरकार को अंकुश लगाना चाहिए मैं सरकार से अपील करता हूं कि विद्युत विभाग की लापरवाही से जो मेरी पक्की हुई तीन एकड़ फसल का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई विद्युत विभाग द्वारा कराई कराई जाए

Related Articles

Back to top button