*बिजनौर, पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ तीन बदमाश गिरफ्तार*
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
***************
रिपोर्ट ,शकील अहमद बिजनौर
***************
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश बिजनौर पुलिस ने पशु चोरी करने वाले तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था मे गिरफ्तर किया है।पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से चोरी की गई 10 भैंस तमंचे और कारतूस बरामद किए है पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।
दरअसल आज बिजनौर के हल्दौर पुलिस ने पशु चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के तीन सदस्यों को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया है ।
पकड़े गए आरोपी रईस उर्फ भूरा पुत्र सफीक निवासी मोहल्ला कस्साबान किरतपुर, गुलफाम पुत्र मोहम्मद अली निवासी मुंढाला थाना कोतवाली शहर ,अनवर पुत्र अब्दुल निवासी जटपुरा बोंडा, थाना मंडावली और नासिर पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी गांव बेंडपुर थाना कलियर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों में शामिल गुलफाम अनवर और नासिर मुठभेड़ में घायल अवस्था में पकड़े गए हैं। जिन्होंने घेराबंदी के वक्त पुलिस पर फायर किया था जवाबी फायरिंग में तीनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है।
पुलिस ने अलग-अलग जगह से चोरी की गई 10 भैंस और दो उनके बच्चे बरामद किये। साथ ही इनके पास से तीन तमंचे तीन जिंदा कारतूस और एक महिंद्रा मैक्स पिकअप गाड़ी बरामद की गई है।
वही इस मामले में एसपी सिटी संजीव वाजपेई का कहना है कि शहर कोतवाली और हल्दौर थाने में पशु चोरी के केस दर्ज किए गए थे।इस मामले में आज पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फ़ायरींग कर दी। जवाबी कार्यवाही में तीन आरोपी घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के है इस गैंग में 6 लोग शामिल है।