*पिता व* पुत्र की गंगा में डूबने से मौत*
ब्यूरो/ऋषिकेश/जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगे होने के बावजूद लगातार लोग प्रतिबंधित घाटों पर नहा रहे हैं और अपनी जान गवा रहे हैं। आज भी एक पत्नी अपने पति और जवान बेटे को अपनी आंखों के सामने डूबते हुए देखती रही और कुछ नहीं कर पाई। रिटायर फौजी का बेटा माला कुंडी में गंगा स्नान के लिए नदी में उतरा और नहाते समय डूबने लगा बचाने के लिए पिता नदी में कूदे और वह भी देखते-देखते नदी में समा गए।
SDRF की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया। अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
एसडीआरएफ टीम के कविंद्र सजवाण के अनुसार संजय थापा उम्र 52 वर्ष अपने परिवार के साथ देवप्रयाग से देहरादून की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में माला कुंडी पुल के पार पौड़ी साइड में नदी में नहाते संजय थापा का पुत्र आशीष थापा उम्र 23 नदी में डूबने लगा कि उसे बचाने के लिए उसके पिता संजय थापा गए तथा दोनों ही नदी में डूब गए उनकी पत्नी सरिता थापा व एक अन्य पुत्र दिव्य ऋषि थापा घटनास्थल पर मौजूद हैं । संजय थापा आर्मी से रिटायर्ड है।