*ऋषिकेश कोतवाली परिसर में लगी आग मचा हड़कंप*
संवाददाता/ पुष्कर/ऋषिकेश। कोतवाली परिसर के अंदर कूड़े के ढेर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग ने वहां खड़ी एक कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की है कोतवाली के अंदर पड़े कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई जिसने वहां खड़ी दो कारों में से एक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कोतवाली में मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। इससे पहले की आग फैलती घटना की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि इससे पूर्व आईडीपीएल चौकी परिसर में भी अचानक आग लग गई थी, जिसने वहां खड़े कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया था। हालांकि दोनों घटनाओं में आग की भेंट चढ़े वाहन काफी पुराने है।