उत्तराखंड

*चार धाम यात्रा को लेकर फूड्स विभाग ने भी अपनी सभी तैयारियां पूर्ण की*

ब्यूरो ऋषिकेश /रिपब्लिक  न्यूज़  18 उत्तराखंड/ चार धामयात्रा को लेकर लेकर अपनी तरफ से सभी  जोर शोर से तैयारी पूर्ण कर रहे हैं कोई किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए इसी श्रृंखला में पूर्ति विभाग

Oplus_131072

ऋषिकेश ने भी। अपनी तरफ से पहल करते हुए  जिला पूर्ति अधिकारी के के अग्रवाल द्वारा चार धाम यात्रा के दृष्टिगत ऋषिकेश क्षेत्र के समस्त पेट्रोल व गैस एजेंसी मालिकों के साथ एक बैठक  की गई जिसमें समस्त पेट्रोल पंप मालिक व एजेंसी मालिक मौजूद रहे  जिला पूर्ति अधिकारी ने समस्त पेट्रोल पंपों पर यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय व ठंडा पानी हवा आदि को पूर्ण रखने के आदेश दिए ताकि आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े बैठक में गैस व पेट्रोल पंपों के अधिकारी व जिला पूर्तिअधिकारी पूर्ति निरीक्षक  ऋषिकेश विजय डोभाल मौजूद रहे श्री डोभाल ने भी सभी पेट्रोल पंपों पर स्वच्छता व ठंडा पानी का विशेष ध्यान देने पर जोर दिय ताकि आने वाले पर्यटक को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े व पर्यटक अपनी यात्रा को पूर्ण रूप से कर सके क्योंकि उत्तराखंड में आने वाला हर यात्री व पर्यटक हमारे लिए अतिथि देवो भव है जिनका पूर्ण रूप  से ध्यान रखना हमारा परम कर्तव्य है  बैठक में जिला पूर्तिअधिकारी केके अग्रवाल पूर्तिअधिकारी ऋषिकेश श्री विजय डोभाल व समस्त ऋषिकेश क्षेत्र  के सरकारी  राशन विक्रेता अनिल कक्कड़ आदि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button