उत्तराखंड

*पिथौरागढ़ शादी समारोह से लौटते वक्त वाहन दुर्घटनाग्रस्त चार की मौत अन्य घायल*

संवाददाता/पिथौरागढ़: आज दिनांक- 22-4-2024 की प्रात: कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस को सूचना मिली कि चमाली क्षेत्रांतर्गत अंडाली बैण्ड के पास एक वाहन दुर्घटनागस्त हुआ है। उक्त सूचना पर कोतवाली पिथौरागढ़ से *उ0नि0 श्री योगेश कुमार, उ0नि0 शंकर रावत व अन्य पुलिसकर्मी तथा एस0डी0आर0एफ0 टीम तुरन्त मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक वाहन बोलेरो संख्या- UK05TA 2683 सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिरा था, जिसमें 04 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी तथा 04 लोग गम्भीर रुप से घायल हुए थे।
मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों, एस0डी0आर0एफ0 व राजस्व विभाग की टीम द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों व मृतकों को खाई से निकालकर जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ लाया गया। घायलों का उपचार किया जा रहा है तथा मृतकों का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।”

Related Articles

Back to top button