*कार के पेड़ से टकरा जाने से चार लोगों की मौत अन्य घायल*
संवाददाता पुष्कर/उत्तर प्रदेश/सहारनपुर/बेहट / तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बालक समेत चार लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि एक बालिका समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत को गंभीर मानते हुए उन्हें हॉयर सैंटर रैफर कर दिया। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया।
हादसा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के थाना फतेहपुर इलाके के कलसिया रोड स्थित गांव माण्डुवाला के पास पेश आया। जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड के जनपद हरिद्वार के थाना बुग्गावाला क्षेत्रान्तर्गत गांव अमानतगढ़ निवासी 30 वर्षीय बिलाल पुत्र अफजल अपने परिजनों व साथियों के साथ देहात कोतवाली क्षेत्र महेश्वरी से कार द्वारा अपने गांव वापिस लौट रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही उनकी गाड़ी थाना फतेहपुर क्षेत्रान्तर्गत कलसिया रोड स्थित गांव माण्डुवाला के पास पहुंची, तभी चालक गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा तथा गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। दुर्घटना में 8 वर्षीय आशु पुत्र नईम व 25 वर्षीय नईम पुत्र जमशेद निवासीगण गढ़मीरपुर थाना रानीपुर, 18 वर्षीय अरहान पुत्र जीशान निवासी अमानतगढ़ थाना बुग्गावाला, 35 वर्षीय आरिफ पुत्र जहूर हसन निवासी ताल्हापुर थाना बिहारीगढ़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि 30 वर्षीय बिलाल पुत्र अफजल व 10 वर्षीय आलिया पुत्री आरिफ निवासीगण अमानतगढ़ थाना बुग्गावाला गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही थाना बिहारीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची, तथा सभी घायलों को उपचार के लिए फतेहपुर स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बिलाल व आलिया की गंभीर हालत के मद्देनजर उन्हें हॉयर सैंटर रैफर कर दिया। पुलिस ने सभी मृतकों के शो का शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया हैं