उत्तराखंड

* हल्द्वानी आबकारी विभाग ने पकड़ी भारी मात्रा में शराब*

संवाददाता/हल्द्वानी :लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार दोपहर नैनीताल जिले के बैडचूला स्थित पहाड़पानी देवीधूरा मोटरमार्ग पर बड़ी कार्रवाई कर अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 70 हजार रुपए की बताई जा रही है‌।वही

Oplus_131072

आबकारी विभाग ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आबकारी विभाग द्वारा आरोपी से पुछताछ की जा रही है इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हडकंप मचा हुआ है।
लोकसभा चुनाव में शराब की अवैध बिक्री और ट्रांसपोर्टेशन को लेकर आबकारी विभाग एक्शन में है विभाग द्वारा लगातार छापेमारी कर रहा है इसी क्रम में शुक्रवार दोपहर को जिला आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर नैनीताल जिले के बैडचूला स्थित पहाड़पानी देवीधूरा मोटरमार्ग पर छापेमारी कर अवैध रूप से बिक्री कर रहे एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है
वही पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम हरीसिंह बिष्ट निवासी बैडचूला, कटना तहसील धारी थाना मुक्तेश्वर का बताया है जिसके पास से विभाग ने मैकडॉवेल विस्की नम्बर (1) के 240 पौव्वा तथा 48 अध्धे के अलावा देशी मार्का मसाला शराब के 96 पौव्वा बरामद किए हैं।वही पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 70 हजार रुपये बताई जा रही है। इधर जिला आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है

Related Articles

Back to top button