*शादी का झांसा देकर दरोगा ने बनाए महिला पुलिस से संबंध*
“Farukhabad: शादी का झांसा देकर दरोगा ने महिला सिपाही से बनाएं संबध
फर्रुखाबाद । जनपद के एक थानें मे तैनात महिला कांस्टबेल को शादी का झांसा देकर चौकी इंचार्ज ने उसके साथ कई बार संबंध बनाएं। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपी आवास विकास चौकी इंचार्ज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जनपद आगरा निवासी महिला कांस्टेबल की फर्रुखाबाद के एक थानें मे 9 जनवरी 2022 से तैनाती है। उसी थाने में वर्तमान चौकी प्रभारी आवास विकास दीपक कुमार की भी तैनाती थी। महिला सिपाही ने दर्ज करायी गई एफआईआर में कहा है की दारोगा दीपक कुमार बीते 13 दिसंबर 2022 से शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहें हैं।
दबिश के दौरान दारोगा दीपक उसे नोएडा व राजस्थान लेकर गए और उसका होटलों में शारीरिक शोषण किया। जब मेरे द्वारा शादी का दबाब डाला गया तो दारोगा के मां-बाप अलग-अलग बहाना बनाकर टालते रहे।
इसकी जानकारी संबधित थानाध्यक्षों व अधिकारियों को दी लेकिन जब दारोगा को बुलाया गया तो उसने शादी का झूठा आश्वासन दिया। लेकिन शादी नही की। महिला थानाध्यक्ष पूनम अवस्थी ने बताया की मुकदमा दर्ज किया गया है।