उत्तराखंड
*उधम सिंह नगर नैनीताल कुमाऊं में लोकसभा का मतदान शुरू*
संवाददाता/नैनीताल/उधमसिंह नगर। लोकतंत्र के महा पर्व पर आज सुबह से ही मतदान करने को लोगों की भीड़ लगने लगी

और शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत ठीक देखा गया।
ग्रामीण क्षेत्र में मतदान करने को सुबह से ही

भीड़ जमा होने लगी थी तो शहरी क्षेत्रों में बारह बजे के बाद कुछ सुधार हुआ है बारह बजे तक 36 प्रतिशत मतदान का अनुमान है

।महिला पुरुष और नौजवान सभी आज वोट देने को लेकर उत्साहित नजर आ रहे थे। कई बूथों में मत प्रतिशत कम चल रहा है शायद दोपहर के बाद बड़े ऐसा अनुमान है।
आज हर बूथ में प्रशासन और चुनाव आयोग का डंडा हावी देखा गया! संवेदलशील बूथों पर बाहरी राज्यों की पुलिस को तैनात किया गया है। समाचार लिखे जाने तक मतदान के लिए लोगों की भीड़ आ रही थी