*चार धाम यात्रा को लेकर ऋषिकेश पुलिस की तैयारी यात्रियों व पर्यटकों की सुविधाओं के लिए पुलिस की अच्छी पहल*
ब्यूरो /पुष्कर/रिपब्लिक न्यूज़ 18
________________
उत्तराखंड चार धाम यात्रा को सफल बनाने हेतु उच्च अधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
जनपद देहरादून द्वारा आगामी चार धाम यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत ऋषिकेश क्षेत्र में जगह-जगह संपूर्ण यात्रा मार्ग पर चार धाम रूट की जानकारी के लिए फ्लेक्स बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। जिसके
तहत मंगलवार को ऋषिकेश पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत समस्त चार धाम यात्रा मार्ग पर आने वाले यात्री/पर्यटको की सुविधा के लिए जगह-जगह चार धाम रूट के फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए। जिससे यात्रा में आने जाने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़े तथा यात्रा मार्ग की जानकारी प्राप्त हो सके। ऋषिकेश पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है जिसके स्थानीय जनता भी तारीफ कर रही है क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि यात्रियों में पर्यटकों को रास्तों की जानकारी न होने की वजह से पर्यटक स्थानीय गलियों रास्तों में भटक जाते हैं जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है इस सभी से बचने के लिए ऋषिकेश पुलिस द्वारा जो फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से कदम उठाए जा रहे हैं वह सराहनीय कार्य हैं