उत्तराखंड

*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तीर्थ नगरी ऋषिकेश उमड़ा जनशैलाभ*

संवाददाता /पुष्कर /ऋषिकेश गढ़वाल की तीन लोकसभा सीटों को साधने के लिए गुरुवार को ऋषिकेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस उत्साह को 19 अप्रैल बनाए रखने का आह्वान किया। श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें विकसित भारत का संकल्प पूरा करना है, तो कमल खिलाने होंगे, गुरुवार को आईडीपीएल के हॉकी मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित विजय संकल्प रैली में लोकसभा चुनाव के लिए हुंकार भरी। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और तीनों ही लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, अनिल बलूनी, माला राज्यलक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, प्रेमचंद अग्रवाल, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल अन्य भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब भी उत्तराखंड आता हूं पुरानी यादें ताज़ा हो जाती है। भीड़ द्वारा मोदी-मोदी के नारों के बीच पीएम ने कहा कि तमिलनाडु में भी लोगों की पुकार फिर एक बार मोदी सरकार। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है। जब भारत में कमजोर और अस्थिर सरकारें थीं, तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे, आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है इसीलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है। उन्होने कहा कि कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई। आज सीमाओं पर आधुनिक सड़कें बन रही हैं, आधुनिक सुरंगें बन रही हैं। पीएम ने कहा कि देश मे ऐसी सरकार है जिसने 10 साल विभिन्न फैसले लिए महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण दिया। वन रैंक वन पेंशन का लाभ दिया

Oplus_131072

। उत्तराखंड में भी साढ़े तीन करोड़ से अधिक पूर्व सैनिकों को इसका लाभ मिला है। पीएम ने कहा कि मोदी सरकार ना होती तो वन रैंक वन पेंशन कभी लागू ना होता।

Related Articles

Back to top button