*ऋषिकेश पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध आमजनों को किया गया जागरूक*
ब्यूरो पब्लिक न्यूज़ 18 कोतवाली ऋषिकेश
दिनांक 16 मई 2024
_________________
जनपद देहरादून के समस्त कोतवाली व चौकी क्षेत्र क्षेत्रो में द्वारा दो माह तक मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध कार्यवाही तथा नशा उन्मूलन हेतु जन जागरूकता संबंधी नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र मैं अभियान चला कर कार्रवाई
करने के निर्देश दिए गए हैं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा नेतृत्व करते हुए श्री प्रकाश पोखरियाल, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट के द्वारा त्रिवेणी घाट परिसर में आम जनों को एकत्रित कर नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया तथा सभी को बताया गया कि किसी के पास नशे की बिक्री व तस्करी के संबंध में कोई भी सूचना हो तो पुलिस को अवगत कराए, उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा।