उत्तराखंड

*ऋषिकेश पुलिस ने भीड़ में बिछडी महिला को परिवार से मिलाया*

ब्यूरो /पब्लिक न्यूज़ 18/ऋषिकेश सुकेत कोटा राजस्थान से मोहनलाल अपने बेटे जितेंद्र वर्मा पत्नी किशोरी बाई के साथ रविवार को  ऋषिकेश त्रिवेणीघाट पर आरती में शामिल हुए थे आरती समाप्त होने के बाद भीड़ अत्यधिक होने के कारण मोहनलाल की पत्नी किशोरी बाई भीड़ में   गुम हो गई जिसकी सूचना मोहनलाल के बेटे द्वारा घाट चौकी पुलिस को दी गई पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए कई बार लाउडस्पीकर पर अलाउंस कराया गया व  खोजबीन की गई कुछ देर बाद महिला को पुलिस ने खोज निकाला और मोहनलाल व उसके बेटे को सौंप दिया सोहनलाल वह उसके बेटे द्वारा घाट चौकी इंचार्ज प्रकाश पोखरियाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस की तत्परता के के कारण ही मेरी माता जी मिल पाई है ऋषिकेश पुलिस की जितनी प्रशंसा की जाए कम है

Related Articles

Back to top button