*सच्चा धाम घाट पर डूबा इंदौर का युवक एसडीआरएफ की तलाश जारी*
संवाददाता /पुष्कर/ऋषिकेश। गंगा में पर्यटकों के डूबने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज इंदौर से अपने परिवार के साथ लक्ष्मणझूला घूमने आया एक 25 वर्षीय युवक सच्चा धाम घाट पर नहाते समय डूब गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन फिलहाल युवक का पता नहीं चल सका है।
जानकारी अनुसार शुक्रवार को इंदौर निवासी युवक गौरव कुमार (25) पुत्र रामवीर तोमर निवासी शुभम नगर इंदौर मुनिकीरेती थाना अंतर्गत सच्चा धाम घाट पर गंगा में नहाने गया था। इसबीच पैर फिसलने के कारण युवक गंगा की तेज लहरों के चपेट में आकर डूबने लगा। युवक को डूबता देख परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने राफ्ट के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि फिलहाल युवक का कुछ पता नहीं चला है। एसडीआरएफ ढालवाला के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि युवक की तलाश के लिए शनिवार को भी सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।