*कोतवाली ज्वालापुर घर में घुस कर बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार*
संवाददाता/हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने घर में घुसकर बलात्कार करने व गर्भपात कराने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहा से उसे जेल भेज दिया गया
।
प्राप्त सूचना के अनुसार सुभाष नगर ज्वालापुर निवासी एक महिला ने कोतवाली ज्वालापुर में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सोनू उर्फ साजिद पुत्र गुलशेर अली निवासी बाबर कॉलोनी ज्वालापुर ने उसके घर में घुसकर उसकी नाबालिक बेटी के साथ जबरन बलात्कार किया। इतना ही नहीं जब जब वह गर्भवती हो गई तो आरोपी ने चुपचाप उसका गर्भपात भी करा दिया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसको चुप रहने की धमकी दी। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि इस बात का उसे तब पता चला, जब उसकी पुत्री की तबियत बिगड़ने लगी।
पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी साजिद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आज उसे उसके घर बाबर कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। मामले की विवेचना सीओ यातायात नताशा सिंह को सौंपी गई है।