*नगर पालिका परिषद ढालवाला मुनि की रेती के अध्यक्ष पद का मुकाबला हुआ दिलचस्प निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजलवान सबको दे रही है मात*
*बस की तेज रफ्तार के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजलवान को जनता का मिल रहा है अपार समर्थन और भारी सहयोग*
**************
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/ ऋषिकेश,मुनिकी रेती ढालवाला नगर पालिका परिषद के लिए चुनाव मैदान में उतरी अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजलवाण का धुआंधार जनसंपर्क अभियान अब अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका है। आज उन्होंने अपने समर्थकों के साथ वार्ड नंबर 11 में घर-घर जाकर
जनसंपर्क अभियान चलाया और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर जनता का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है। खास बात यह रही कि वार्ड 11 जो सबसे अधिक मतदाता वाले क्षेत्र में आता है। निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण के साथ सैकड़ों लोगों का समर्थन उमड़ रहा है।
सम्पर्क के दौरान नीलम ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों को और विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं के कल्याण के लिए काम करेंगी। उनका यह अभियान मुनिकीरेती ढालवाला के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।