उत्तराखंड

*पाचो शहीद जवानों के पाथिक शरीर पहुंचे जौली ग्रांड एयरपोर्ट*

ब्यूरो पब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/जम्मू कश्मीर के कठुआ आतंकी हमले में शहीद उत्तराखंड के पांचों जवानों का पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम दिग्गजों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की अब एयरपोर्ट से शहीदों के पार्थिव शरीर को पैतृक निवास स्थान भेजे जाएंगे।
गौरतलब हो कि बीती रोज यानी 8 जुलाई को जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों ने घात लगाकर सेना पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. सेना ने भी काउंटर अटैक कर जवाबी फारयिंग की, लेकिन आतंकी जंगल की तरफ भाग गए।

Oplus_131072

इस आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे. जबकि, 5 जवान बुरी तरह से घायल हो गए. इस आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच वीर सपूत शहीद हो गए. जिसमें जेसीओ (नायब सूबेदार) आनंद सिंह, हेड कांस्टेबल कमल सिंह, राइफलमैन अनुज सिंह, नायक विनोद कुमार और राइफलमैन आदर्श नेगी में शामिल हैं

Oplus_131072

कठुआ में आतंकी हमले में शहीद राइफलमैन आदर्श नेगी टिहरी जिले के कीर्तिनगर में थाती डागर के रहने वाले थे. वो साल 2019 में गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुए थे. इसके अलावा टिहरी के जाखणीधार तालुक के चौंद जसपुर गांव के नायक विनोद सिंह भी शहीद हुए हैं

Related Articles

Back to top button