उत्तराखंड

*रामनगर वन विभाग की सरकारी गाड़ी नदी में वही वन कर्मियों ने गाड़ी से कूद कर बचाई जान*

ब्यूरो पब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड /रामनगर पहाड़ों पर हो रही भारी बरसात के चलते नदी नाले उफान पर है बिजनौर के बढ़ापुर कस्बे के निकट बहने वाली नकटा नदी में उत्तराखंड की पाखरो वन रेंज की गाड़ी जैसे ही जैसे ही नदी पार कर रही थी नदी के बीच में जाते ही बह गई। गाड़ी में सवार महिला वन रक्षक सहित चार वनकर्मियों ने गाड़ी से कूदकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। घंटों चले रेस्क्यू के बाद जेसीबी और ट्रैक्टर व स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया।
उत्तराखंड की पाखरो वन रेंज के चार वनकर्मी शनिवार को किसी कार्य से कोटद्वार जा रहे थे। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी वर्षा के चलते पाखरो-कोटद्वार मार्ग पर गांव स्नेह

की कोलू नदी
का जलस्तर बढ़ने से मार्ग बंद हो गया। जिस कारण गाड़ी नदी पार नही हो सकी। तब सभी वनकर्मी गाड़ी लेकर बढ़ापुरपहुंचे। चालक ने गाड़ी को कस्बे के समीप नकटा नदी के रपटेपर निकाला। जहां पर जाकर गाड़ी नदी में बह गई

Related Articles

Back to top button