उत्तराखंड

*महर्षि वाल्मीकि जी की शोभा यात्रा का शुभारंभ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया*

ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/ऋषिकेश 18 अक्टूबर 2024 ।

महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर वाल्मीकि मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान त्रिकालदर्शी वाल्मीकि मंदिर पर माथा टेककर पूजा अर्चना भी की।

शुक्रवार को वाल्मीकि समाज सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर डॉ अग्रवाल ने गुरु महाराज की पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि आदि ग्रंथ के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की सीख एवं विचार आज भी प्रासंगिक हैं। महर्षि वाल्मीकि ने भारत वर्ष ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व को अपने विचारों से सही दिशा दिखाई। महर्षि वाल्मीकि के विचारों पर चलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सामाजिक समरसता के साथ समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिये काम कर रही है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा आदि ग्रंथ रामायण के माध्यम से समाज को विविधता में एकता, विश्वास के साथ रिश्तों का निर्वहन, हर परिस्थिति में मर्यादित जीवन जीना, हर व्यक्ति के प्रति दया व प्रेम की भावना रखना एवं सबके प्रति एक समान व सम्मानजनक व्यवहार रखने की सीख समाज को दी।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि अगर हमें देश व प्रदेश के सुनहरे भविष्य का निर्माण करना है तो महर्षि बाल्मीकि जैसी महान विभूतियों द्वारा रचित ग्रंथों को पढ़ना और समझना होगा।

इस मौके पर समिति अध्यक्ष महेंद्र कुमार भगत, अधिवक्ता राकेश पारचा, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया, संचालक सतपाल दानव, अनिल खन्ना, अजय बागड़ी, विनोद कुमार, रविंद्र बिरला, कुलदीप मचल, सनी चौहान, संदीप दिगया, प्रवीण कालरा, सोनू कुमार, रवि कुमार, महिपाल सिंह, रणवीर भारती, अशोक धींगरा, वीरेंद्र भारती, करण, शुभम, काव्य आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button