उत्तराखंड
*ऋषिकेश पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करते हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार*
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा टीम गठित कर कार्रवाई के क्रम में उप निरीक्षक राजकुमार हेड कांस्टेबल अनिल कुमार कांस्टेबल सोविंदर कुमार द्वारा द्वारा 10 07 2024 को जंगलात बैरियर देहरादून रोड ऋषिकेश से दो अभियुक्त
1- मनोज जाटव पुत्र भगवत जाटव निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष, 2-बिट्टू जाटव पुत्र रतिराम जाटव निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष को कुल 60-60 पव्वे कुल (120 पव्वे) देशी शराब माल्टा अवैध की तस्करी करते हुये मय स्कूटी ACCESS 125 सं0 UK14J-1088के गिरफ्तार किया गया,अभियुक्तो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।