उत्तराखंड

*गले में धागा पहनना बना मौत का कारण*

गले में पहनने वाला नायनॉल का धागा बना मौत का कारण।
***************
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड /देहरादून 13 नवंबर 2024 देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एमडीडीए फ्लैट्स के सामने एक स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा टकराई. जिसमें स्कूटी सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस ने घायल युवक को प्राइवेट एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं, पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टया के युवक की मौत सड़क हादसे से नहीं बल्कि, गले में पहने हुए नायलॉन के काले धागे की वजह से हुई है. जो हादसे के दौरान कहीं फंस गया और उससे श्वास नली कट गई. जिससे अत्यधिक खून बहा और उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कीअभिषेक सहगल उम्र 42 वर्ष पुत्र किशन लाल सहगल निवासी शक्ति विहार माजरा अपनी स्कूटी से मोहब्बेवाला से आईएसबीटी की तरफ आ रहा था, ट्रांसपोर्ट नगर के पास MDDA फ्लैट्स के सामने उसकी स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमे स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको प्राइवेट एंबुलेंस के माध्यम से प्रकाश दीप अस्पताल माजरा देहरादून ले जाया गयाl जहाँ उपचार के दौरान उक्त व्यक्ति अभिषेक सहगल की मृत्यु हो गई।
एसएसपी देहरादून, एसपी सिटी व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा अस्पताल में पहुंचकर युवक का उपचार करने वाले डॉक्टर से वार्ता कर म्रत्यु के कारणों की जानकारी ली गयी। प्राथमिक जांच में अभिषेक सहगल द्वारा गले में पहने हुए नायलॉन के काले धागे के एक्सीडेंट के समय कही फसने तथा उससे मृतक अभिषेक की श्वास नली कटना तथा उससे अत्यधिक रक्त बहने के कारण म्रत्यु होना प्रकाश में आया है। चिकित्सकों द्वारा भी नायलॉन के धागे से श्वास नली कटने की पुष्टि की गई तथा नायलॉन का धागा घाव में अंदर फॅसा होना बताया गया

Related Articles

Back to top button