उत्तराखंड

“क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र में हुई चोरी का दून पुलिस ने क्या खुलासा”

*क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा।*

*लैपटॉप व मोबाइल चोरी की अलग-अलग घटनाओं में शामिल 02 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

*गिरफ्तार अभियुक्त सुबह के समय छात्रों के कमरों में जाकर नाश्ता देने के बहाने लैपटॉप व मोबाइल चोरी की घटनाओ को देते थे अजांम।*

*अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 10 लैपटॉप एवं 07 मोबाइल फोन हुए बरामद।*
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/ देहरादून 22 अक्टूबर 2024 को थाना क्लेमेंटटाउन पर वादी श्री आयुष ध्यानी पुत्र सूर्य प्रकाश ध्यानी निवासी रामनगर नैनीताल उत्तराखंड एवं वादी उमर मोहम्मद उमर पुत्र मोहम्मद जुबेर निवासी सी-13 टर्नर रोड, थाना क्लेमेंटटाउन, जनपद देहरादून द्वारा सुबह के समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके कमरे से लैपटॉप एवं मोबाइल चोरी किए जाने के संबंध प्रा0पत्र दिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना क्लेमेंटाउन पर मु0अ0सं0-125/2024 धारा-305(।) भा0न्या0सं0 एवं मु0 अ0सं0: 126/24 धारा 305(।) भा0न्या0सं0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्तओ की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में गठित पुलिस टीम उo निo गिरीश बरौनी हेड कांoभूपेंद्र सिंह कांo राजीव कुमार कांo कैलाश पवार कांo आशीष राठी द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आस पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। साथ ही सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 23-10-2024 को थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान सुभाष नगर के पास से 02 संधिक्तो सुनील नेगी पुत्र श्री वीरपाल सिंह निवासी-गोचर बाजार निकट जीजीआईसी थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली उम्र 30 वर्ष से चोरी गये 05 लैपटॉप 01 मोबाइल एवं अभियुक्त परम पुत्र सुरेंद्र निवासी कस्बा व थाना गढ़ी पुख़्ता जनपद शामली उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष के कब्जे से 05 लैपटॉप व 02 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त सुनील द्वारा बताया गया कि वह टिफिन सप्लाई का काम करता है तथा सुबह के समय नाश्ता डिलीवर करने के बहाने किराए पर रह रहे छात्रों के कमरों में जाकर मौका देखकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता हैं तथा चोरी किये गये लैपटाप व मोबाइल फोनों को अपने साथी परम के माध्यम से अन्य लोगों को बेच देता है। अभियुक्तों द्वारा उक्त सभी लैपटॉपों व मोबाइल फोनों को क्लेमेन्टाउन क्षेत्र से चोरी किया जाना बताया गया है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button