Blog

*हल्द्वानी”दुकान पर सामान लेने गया 8 साल का मासूम नाले में बहा तलाश जारी*

ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/हल्द्वानी: भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है. हल्द्वानी और उसके आसपास सुबह से हो रही बारिश के चलते हैं जगह-जगह जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है. बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर के नाले एक 8 वर्षीय बालक की बहने की खबर मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच बालक की तलाश में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि इंदिरा नगर शानी बाजार स्थित 8 वर्षीय रिजवान के परिवार वाले उसको सामान लेने के लिए दुकान पर भेजा था बताया जा रहा है कि इस दौरान बालक शनि बाजार नाले में गिर गया. बच्चे की नाले में गिरने की सूचना उसके साथ आए एक बच्चे ने परिवार वालों को दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम बच्चे की तलाश में जुटी हुई है.
सिटी मजिस्ट्रेट, तहसीलदार के अलावा जिला प्रशासन मौके पर है.सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि बच्चे की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि शनि बाजार नाले में भारी मात्रा में पानी चल रहा है जिसके चलते बालक की तलाश करने में परेशानी हो रही है. सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि बारिश के दौरान लोगों से अपील की जा रही है कि घर में सुरक्षित रहे हैं अनावश्यक बाहर न निकले.

Related Articles

Back to top button