*बिजनौर, पुलिस का जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान*

*बिजनौर पुलिस द्वारा जगह-जगह वाहनों का सघन चेकिंग अभियान*
***************
*रिपोर्ट, शकील अहमद बिजनौर*
***************
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश/बिजनौर पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए आने जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल की गई। इसी कर्म में आम जानकी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर व अपराधों की रोकथाम के लिए

बिजनौर पुलिस द्वारा जगह-जगह दो पहिया वाहनों से लेकर चार पहिया वाहनों तक का चेकिंग अभियान चलाया गया वही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शहर में जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। नगर पालिका चौराहे पर पहुंच कर स्वयं एस पी सिटी संजीव वाजपई ने अपने नेतृत्व में चैकिंग अभियान चला कर कमान संभाली और कई दुपहिया वाहनों का चालान किया।और संदिग्ध लोगों की तलाशी लेकर पुलिस को एक्टिव और एक्शन लेने का जीता जागता उदाहरण पेश कर आम लोगों में सुरक्षा का अहसास कराया।
इस चेकिंग अभियान में एसपी सिटी संजीव वाजपेयी,सीओ सिटी संग्राम सिंह,शहर कोतवाल उदय प्रताप, भारी संख्या में पुलिस बल को साथ लेकर नगर की सड़कों पर उतरे,पुलिस ऑफिस से चलकर पोस्ट ऑफिस, घण्टा घर,सर्राफा बाज़ार, जैन मंदिर चौक, डॉ0 मदन चौक,जानी का चौराहा,बुल्ला का चौक से होते हुए,नगर पालिक चौक पर पहुंच कर जहां आमजन को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया।वही पैदल मार्च से अपराधियों पर पुलिस का भय बना रहे।अपराधियों को पुलिस का भय दिखाई पड़े,जिससे अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगे,वही एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने यातायात व्यवस्था को चेक किया दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाकर चलने वाले वाहनों के चालान कराए,कई दुपहिया वाहनों को पुलिस ने सीज़ किया।
पुलिस के इस अभियान से अपराधियों में खौफ बैठ गया है