*ऋषिकेश छापेमारी के दौरान आबकारी टीम पर हमला करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार*
संवाददाता/ कोतवाली ऋषिकेश में वादिनी प्रेरणा बिष्ट, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई की मैं रूषा फॉर्म क्षेत्र श्यामपुर में अवैध शराब की बिक्री की सूचना प्राप्त होने पर चुनाव की संवेदनशीलता के दृष्टिगत मलकीत सिंह निवासी रूशा फार्म श्यामपुर के घर दबिश देने गई, दबिश के दौरान मलकीत सिंह वह उनकी पत्नी सुमित्रा कौर के द्वारा अपने घर की तलाशी नहीं लेने दी गई तथा मेरे व मेरे साथ मौजूद सिपाही अर्जुन सिंह व आशीष के साथ गाली गलौज, धक्का मुक्की कर जान से मारने की धमकी दी गई, धक्का मुक्की के दौरान अर्जुन सिंह की वर्दी फाड़ने की कोशिश की गई| प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया,
तथा दोनो अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया गया है,आज निर्धारित समय अवधि में दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत हैं|