उत्तराखंड

*देहरादून खनन निदेशक से 50 लख रुपए की रंगदारी गेस्ट हाउस में बनाया बंधक*

संवाददाता/उत्तराखंड में खनन विभाग के निदेशक को बंधक बनाकर उनसे 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. उत्तराखंड के खनन निदेशक एसएल पैट्रिक को गेस्ट हाउस में बंधक बनाकर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। इस वारदात के छह दिन बाद खनन निदेशक ने गढ़ी कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें ओम प्रकाश तिवारी और उसके एक सहयोगी को भी आरोपी बनाया गया।
भूतत्व एवं खानिकर्म विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिक ने एसएसपी से शिकायत कर बताया कि वे विभागीय काम के चलते सचिवालय आते-जाते रहते हैं। कुछ दिन पहले सचिवालय में एक अपर सचिव के कार्यालय में उनको ओमप्रकाश तिवारी निवासी आदर्श विहार देहरादून मिला। तिवारी ने खुद को एक अपर सचिव स्तर के अफसर का खास बताया। वह खनन पट्टे और स्टोन क्रशर से जुड़े काम करना चाहता था। पैट्रिक ने आरोपी को ऑनलाइन टेंडर में भाग लेने की सलाह दी। आरोपी ने मिलने का समय मांगा, लेकिन व्यस्त रहने के कारण वे मिल नहीं पाए। अगले दिन नौ अप्रैल की रात आठ बजे तिवारी उनके घर पहुंच गया। फिर उन्हेंअपनी कार में बैठाकर बल्लूपुर के पास एक गेस्ट हाउस ले गया। गेस्ट हाउस में उसके कुछ साथी भी थे।
आरोप है कि तिवारी ने पैट्रिक पर शराब पीने का दबाव बनाया।

Related Articles

Back to top button