*मेहंदी से हाथ पर दूल्हे का नाम लिखवा कर शादी से एक दिन पहले दुल्हन हुई गायब*
ब्यूरो / उत्तराखंड/जिला मुख्यालय पौड़ी के के नजदीक के गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दुल्हन ने मेहंदी की रस्म में दूल्हे का नाम अपने हाथ पर लिखवाया और सुबह दुल्हन घर से भाग गई जहां परिवार वाले दुल्हन की तलाश में लग गए एक शादी समारोह की तैयारियों के बीच लड़की और लड़के पक्ष के लोगों के बीच मेहंदी रस्म अदा की जा रही थी दुल्हन के मेहंदी लग चुकी थी दुल्हन द्वारा बड़े शौक से दूल्हे का नाम अपने हाथों पर लिखवाया घर में शादी का खुशनुमा माहौल था तभी दुल्हन के गायब होने की खबर से सभी चौंक गए. सभी के जेहन में यही सवाल है कि आखिर एक दिन पहले तक जो जोर-शोर से शादी की तैयारियों में जुटी थी आखिर उस दुल्हन ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
पौड़ी जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर एक गांव में डोली उठने से पहले ही दुल्हन लापता हो गई है. शादी समारोह जीजा के गांव में हो रहा था, लेकिन मेहंदी होने के बाद दुल्हन मंगलवार तड़के घर से लापता हो गई. दुल्हन के जीजा ने पुलिस को तहरीर दी. पुलिस जीजा की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर दुल्हन की तलाश में जुट गई है.