उत्तराखंड

*हल्द्वानी हाईवे पर कार व स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर होने से स्कूटी सवार दो युवकों की मौत*

ब्यूरो /रिपब्लिक न्यूज़ 18 हल्द्वानी: मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत हल्द्वानी लाल कुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में कार और स्कूटी के भिड़ंत में स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हुई है . हादसा इतना जबरदस्त था की स्कूटी और कार के पचखडे उड़ गए. हादसा देर रात करीब 11:00 बजे के आसपास का बताया जा रहा है. हादसे में घायल कार चालक दोनों घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरो ने दोनों को मृत घोषित कर दिया मृतक दोनों युवक अल्मोड़ा जनपद के तलवाड़ बाड़ी के बताए जा रहे हैं. दोनों युवक मोटाहल्दू में एक रेस्टोरेंट में काम करते थे. मृतकों का नाम 30 वर्षीय दीवान सिंह बिष्ट और 21 साल का अभय बिष्ट है.
पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस द्वारा हादसे की सूचना परिवार वालों को दे दी गई है
बताया जा रहा है कि मोतीनगर चौराहे के पास हाईवे पर लाल कुआं से आ रही कर और हल्द्वानी की तरफ से जा रही स्कूटी की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार सवार की मदद से घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया

Related Articles

Back to top button