*श्री पंचदसनाम जूना अखाड़े के सदस्य बाबा सदस्य बाबा किशन गिरी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत से नगर में शोक की लहर*
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश पीलीभीत
बिलसंडा। नगर के बीसलपुर हाईवे पर स्थित श्री हनुमान मंदिर के महंत एवं श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के सदस्य बाबा किशन गिरि की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक चला रहे युवक की भी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना से नगर में शोक की लहर दौड़ गई ।
नगर के हनुमान मंदिर के महंत बाबा किशन गिरि मंगलवार को थाना गजरौला क्षेत्र के गांव लालपुर शिवनगर निवासी सुरेंद्र कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर जनपद फर्रुखाबाद में स्थित बेवर अपने गुरु भाई के आश्रम पर गए थे। बताते हैं कि वहां से लौटते वक्त बुधवार की सुबह शाहजहांपुर जनपद के थाना तिलहर क्षेत्र की नगरिया चौकी मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक सुरेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया । वहीं बाइक पर पीछे बैठे बाबा किशन गिरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । बता दें कि महंत किशन गिरि हंसमुख स्वभाव के धनी व्यक्ति थे। उनकी जन्मस्थली शाहजहांपुर जनपद के थाना क्षेत्र बंडा के गांव कमालपुर थी। बाबा किशन गिरि श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के पूर्व सचिव ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 श्री योगेश्वरानंद गिरि जी महाराज के प्रिय शिष्यों में से थे। जिसके चलते उन्होंने नगर से सटी ग्राम पंचायत सिंबुआ स्थित श्री गौरी शंकर महादेव मंदिर पर रहकर कई वर्षों तक पूजा अर्चना की। वहां के बाद से 70 वर्षीय महंत किशन गिरी ने नगर के हनुमान मंदिर पर बतौर महंत पूजा अर्चना कर रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने बृहद स्तर पर नगर स्थित हनुमान मंदिर का विकास कार्य भी कराए l उधर हादसे की खबर फैलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई। अचानक उनके ब्रह्मलीन होने पर अधिवक्ता सुधीर सक्सेना, सुबोध शर्मा, रवि शुक्ला, अशोक शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष डीके गुप्ता, एवं पूर्व अध्यक्ष अटल सिंह जायसवाल, कमलेश शुक्ला, सभासद सुनील शुक्ला समेत लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।