*बाबा नीम करोली मंदिर कैंची धाम पर लगने वाले वार्षिक मेले की प्रशासन ने सभी तैयारियां की पूर्ण*
ब्यूरो पब्लिक न्यूज़ 18 हल्द्वानी:उत्तराखंड के प्रसिद्ध कैंचीधाम 15 जून को मंदिर की स्थापना दिवस के अवसर पर हर साल मेला लगता है गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कैंची धाम में मेले का आयोजन किया जा रहा है जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं के बाबा नीम करोली के दर्शन करने पहुंचने की उम्मीद है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. बाहर से आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह का कोई परेशानी ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के बीच कई दौर की बैठक भी हो चुकी है.
आरटीओ प्रवर्तन नंदकिशोर ने बताया कि पहली बार मेले के मौके पर हल्द्वानी से कैंची धाम तक सीधी सटल सेवा चलाई जाएगी जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कठिनाई न उठाने पड़े. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शटल सेवा लगाए जाने की योजना है जिसके तहत हल्द्वानी के रोडवेज स्टेशन रेलवे स्टेशन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से शटल सेवा बस से चलाई जाएगी