उत्तराखंड

*केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा पहुंचे ऋषिकेश कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत*

ब्यूरो पब्लिक न्यूज़ 18 ऋषिकेश 04 जुलाई 2024 ।
केंद्रीय सड़क राज्य मंत्री व अल्मोड़ा संसदीय सीट से सांसद श्री अजय टम्टा जी के प्रथम बार तीर्थ नगरी आगमन पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया
इस मौके पर डॉ अग्रवाल लगभग 7 करोड़ की लागत से श्यामपुर फाटक का चौड़ीकरण एवं वैली ब्रिज का निर्माण करने पर आभार प्रकट किया। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री से ऋषिकेश बाईपास का निर्माण शीघ्र कराने का अनुरोध किया। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऋषिकेश बाईपास का निर्माण दो पैकेज में जिसकी लंबाई 17.88 किलोमीटर प्रस्तावित है का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएग।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि नेपाली फार्म से श्यामपुर रेलवे क्रॉसिंग नटराज चौक होते हुए ढालवाला टी जंक्शन तक 10.88 किलोमीटर लंबाई में एलिवेटेड राजमार्ग प्रस्तावित है जिसकी लागत 1445.66 करोड़ है। भारत सरकार को प्राप्त है जल्दी से कार्य शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर निवर्तमान मेयर अनिता ममगाई, जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, वन विकास निगम सदस्य देवदत्त शर्मा, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा माधवी गुप्ता, राजेन्द्र बिष्ट, नंद किशोर जाटव, मण्डल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राधे जाटव, रूपेश गुप्ता, दीपक बिष्ट, रंजन अंथवाल, निवेदिता ऋषिकेश के साथ नरेंद्र नगर के नगर पंचायत तपोवन में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री माननीय अजय टम्टा जी का व्यापार सभा तपोवन ढा लवाला एवं समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा अजय टम्टा जी का आगमन पर भव्य स्वागत किया गया अजय टम्टा ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सड़क योजना  के अनुसार हाईवे के लिए ढालवाला से लेकर  ब्रह्मपुरी तक बाईपास सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा एवं जनता की हर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा इस अवसर पर विधायक विनोद कंडारी जी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी मंडल अध्यक्ष रविंद्र भंडारी मंडल अध्यक्ष प्रेमचंद सेमवाल व्यापार मंडल तपोवन अध्यक्ष लेखराज भंडारी आदि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button