उत्तराखंड

*मौसम विभाग देहरादून ने कुमाऊं क्षेत्र में किया रेड अलर्ट जारी जनता से की सावधानी बरतने की अपील*

ब्यूरो पब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/ देहरादून/प् मौसम विभाग देहरादून ने 5 और 6 जुलाई के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, खासकर कुमाऊं के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है,वहीं गढ़वाल क्षेत्र में भी अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट 24 से 48 घंटे तक जारी रहेगा,मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि भारी बारिश के चलते आम जनता को सतर्क रहने की खास जरूरत है क्योंकि बीते कई दिनों से प्रदेश के अनेक हिस्सों में हो रही भारी बारिश के बाद भूस्खलन के साथ ही नदी नाले उफान पर हैं, ऐसे में नदी नालों के आसपास जान से बचें, साथ ही आवागमन अगर जरूरी हो तभी करें अन्यथा भारी बारिश के बीच सुरक्षित स्थान पर ही रहे ताकि जान माल का नुकसान ना हो,हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक 7 जुलाई से बारिश में कमी दर्ज होने की आशंका है

Related Articles

Back to top button